A
Hindi News पैसा बिज़नेस ICICI Bank का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 6% घटकर रहा 1,131.20 करोड़ रुपए

ICICI Bank का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 6% घटकर रहा 1,131.20 करोड़ रुपए

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) गिरकर सकल ऋण की 6.37 प्रतिशत रह गई।

 ICICI Bank Q2 net down 6 pc to Rs 1,131.20 cr- India TV Paisa Image Source : ICICI BANK Q2 NET DOWN 6  ICICI Bank Q2 net down 6 pc to Rs 1,131.20 cr

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 6.09 प्रतिशत गिरकर 1,131.20 करोड़ रुपए रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 1,204.62 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी गई नियामकीय सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल एकीकृत आय 17.26 प्रतिशत बढ़कर 37,424.78 करोड़ रुपए  रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 31,914.82 करोड़ रुपए रही थी।

एकल आधार पर, आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 27.93 प्रतिशत गिरकर 654.96 करोड़ रुपए रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 908.88 करोड़ रुपए था। बैंक की कुल एकल आय हालांकि, आलोच्य अवधि में 24.62 प्रतिशत बढ़कर एक साल पहले के 18,262.12 करोड़ रुपए से इस साल सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 22,759.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) गिरकर सकल ऋण की 6.37 प्रतिशत रह गई। एक साल पहले की सितंबर तिमाही में सकल एनपीए 8.54 प्रतिशत पर था। शुद्ध एनपीए भी एक साल पहले के 3.65 प्रतिशत से कम होकर 1.60 प्रतिशत रह गया। बैंक का फंसे कर्ज एवं आकस्मिक व्यय के लिए प्रावधान जुलाई-सितंबर 2019 में गिरकर 2,506 करोड़ रुपए रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में उसने इस मद में 3,994 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। 

Latest Business News