मुंबई। देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए इंस्टैंट क्रेडिट कार्ड की नई सेवा शुरू की है। नई सेवा के तहत बैंक के बचत खाता धारी ग्राहक क्रेडिट कार्ड की सेवा को बिना कार्ड के भी इस्तेमाल कर सकेंगे। बुधवार को बैंक की तरफ से यह जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक ICICI बैंक के बचत खाता धारक को क्रेडिट कार्ड सर्विस हाथों हाथ मिल जाएगी और इसके लिए कोई जरूरी कागजात भी नहीं भरने पड़ेंगे। यह सुविधा ऑनलाइन ली जा सकेगी और प्लास्टिक कार्ड मिलने से पहले ही इससे शॉपिंग की जा सकेगी।
ICICI बैंक के मुताबिक शुरुआत में बैंक के कुछ लाख ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू की गई है, इसके तहत क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन के तुरंत बाद ग्राहक को कार्ड का नंबर और दूसरी जरूरी जानकारियां ऑनलाइन भेज दी जाएंगी। भेजी गई जानकारियों का इस्तेमाल करके ग्राहक तुरंत ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकता है, इसके लिए उसके पास कार्ड का होना जरूरी नहीं होगा। बाद में ग्राहक को कार्ड भी भेज दिया जाएगा।
शुरुआत में इस कार्ड के लिए आवेदन बैंक की इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है, बाद में मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी इसके लिए आवेदन की सुविधा शुरू की जाएगी। कार्ड की अधिकतम लिमिट 4 लाख रुपए होगी लेकिन लिमिट ग्राहक के ब्यूरो स्कोर पर निर्भर करेगी।
Latest Business News