contactless payment: नहीं होगी अब क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत, ICICI बैंक ने लॉन्च की नई सर्विस
अब आपको बार-बार जेब से अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आईसीआईसीआई बैंक ने कॉन्टेक्टलैस मोबाइल पेमेंट सर्विस शुरू की है।
नई दिल्ली। भुगतान के लिए अब आपको बार-बार जेब से अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आईसीआईसीआई बैंक ने देश में सबसे पहले कॉन्टेक्टलैस मोबाइल पेमेंट सर्विस की शुरुआत करने की घोषणा की है। इस सर्विस के तहत आपको अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड हमेशा साथ में रखने की जरूरत नहीं होगी। इसके जरिये कस्टमर को बस अपने स्मार्टफोन को एनएफसी मशीन के आगे हिलाना होगा और पेमेंट अपने आप हो जाएगा।
बैंक ने बताया कि उसने देश में पहला कॉन्टेक्टलैस मोबाइल पेमेंट सोल्यूशन पेश किया है। इससे बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड रखने वाले ग्राहकों को इन-स्टोर कॉन्टेक्टलैस भुगतान की सुविधा मिलेगी। ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन को एनएफसी सुविधा वाले मर्चेंट टर्मिनल के आगे हवा में लहराने से ही यह भुगतान हो जाएगा। इस सुविधा के तहत आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक अपने मोबाइल फोन को हवा में लहराकर निकटवर्ती संचार सुविधा (एनएफसी) के जरिये इलेक्ट्रॉनिक भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखने की भी आवश्यकता नहीं है।
पूर्ण सुरक्षित होगा नया तरीका
आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक राजीव सभरवाल ने बताया कि आईसीआईसीआई पहला ऐसा बैंक है जो होस्ट कार्ड एम्यूलेशन को बढ़ावा दे रहा है ऐसा करने से कस्टमर के अनुसार फिजिकल क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जगह एक वर्चुअल कार्ड बन जाएगा। वर्चुअल कार्ड बैंक के सिक्योर क्लाउड सर्वर पर सेव रहेगा न कि कस्टमर के मोबाइल फोन पर।
साथ ही स्मार्टफोन पर वर्चुअल कार्ड के केवल आखिरी के 4 डिजिट दिखाई देंगे। यानि कि अगर कस्टमर अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड खो भी देता है तब भी उसके कार्ड की निजी जानकारी को कोई हानि नहीं पहुंचेगी। वर्चुअल कार्ड से की गई हर पेमेंट पर बेंक के सर्वर पर एर वन टाइम यूनिक टोकन बन जाएगा, जिसे इंक्रिप्ट कर मर्चेंट के टर्मिनल पर भेज दिया जाएगा। इस दौरान किसी भी तरह की कोई भी जानकारी लीक नहीं होगी।
पिछले साल लॉन्च किया था कॉन्टेक्टलैस कार्ड
आईसीआईसीआई ने यह सुविधा अपने कॉन्टेक्टलैस डेबिट व क्रेडिट कार्ड लाने के बाद लॉन्च की है। पिछले साल बैंक ने मर्चेंट टर्मिनल के आगे कार्ड हिलाने से इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट की सेवा शुरू की थी। अब नई सर्विस में कस्टमर को अपने कार्ड को भी हिलाने की जरूरत नहीं है, यह काम स्मार्टफोन से ही हो जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल
इसे इस्तेमाल करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर को पॉकेट एप के टच एंड पे के आइकन को क्लिक करना होगा और इसके बाद अपने मन मुताबिक वर्चुअल या डेबिट कार्ड का चयन करना होगा। जैसे ही मर्चेंट राशि डालता है वैस ही कस्टमर को अपने फोन को पीओएस मशीन के आगे हिलाना होगा। ऐसा करने से भुगतान हो जाएगा और ट्रांजैक्शन को कंफर्मेशन मिल जाएगी।
यह मोबाइल पेमेंट सोल्यूशन मौजूदा समय में केवल बैंक के कर्मचारियों के लिए लॉन्च की गई है और कस्टमर्स के लिए मार्च के आखिरी में उपलब्ध होगी, जब पॉकेट एप गूगल प्ले स्टोर पर अपडेट हो जाएगी। आरबीआई के दिशानिर्देश के अनुसार कस्टमर 2,000 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन को इस सर्विस के जरिये अंजाम दे सकेंगे। मौजूदा समय में 40,000 एनएफसी टर्मिनल्स हैं और अगले तीन महीनों में उम्मीद की जा रही है कि इसकी संख्या एक लाख तक हो जाएगी।