नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच छंटनी या वेतन कटौती की बढ़ती खबरों के बीच आईसीआईसीआई बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए वेतन में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक कोरोना संकट के बीच भी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रखने पर इस बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। इस वेतन बढ़ोतरी का फायदा करीब 80 हजार कर्मचारियों को मिलेगा, जिसमें से अधिकांश लोगों से सीधे संपर्क कर सेवाएं दे रहे हैं। बैंक इन कर्मचारियों के वेतन में 8 फीसदी तक बढ़ोतरी करने जा रहा है। वेतन में बढ़ोतरी जुलाई से लागू होगी।
सूत्रों के मुताबिक जिन कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जा रही है वो M1 या उससे नीचे की ग्रेड से हैं। इन कर्मचारियों में अधिकांश का काम ग्राहकों से सीधे संपर्क से जुडा है। कोरोना संकट के बीच तमाम जोखिम और संकटों के बावजूद कार्य सुचारु रुप से जारी ऱखने की वजह से बैंक ने ये इस बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। आईसीआईसीआई बैंक ने मार्च तिमाही के दौरान अपने स्टैंडअलोन मुनाफे में 26 फीसदी बढ़त दर्ज की है, बढ़त के साथ मुनाफा 1221 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
Latest Business News