नई दिल्ली। देश के दो बड़े बैंक SBI और ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को दिवाली का तोहफा दिया है। ICICI बैंक ने शुक्रवार को ब्याज दर 0.1 फीसदी कम करने की घोषणा की है। वहीं, SBI ने ब्याज दरों में 0.15 फीसदी तक घटा दी है। ये नई दरें एक नवंबर से लागू होंगी। इन दोनों बैंकों के अलावा सरकारी बैंक कॉरपोरेशन बैंक ने भी अपनी ब्याज दरें 0.05 फीसदी घटा दी है।
ICICI बैंक ने ब्याज दरें 0.05 फीसदी घटाईं, अन्य बैंकों के भी दरें घटाने की उम्मीद बढ़ी
ICICI बैंक की नई दरें
- आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि कॉस्ट ऑफ फंडिंग पर आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 1 नवंबर से प्रभावी होगी।
- एक दिन के कर्ज के लिए यह ब्याज दर 0.1 फीसदी से घटकर 8.75 फिसदी रह गया है।
- तीन महीने के लिए 8.85 फीसदी और एक साल की अवधि के लिए ब्याज दर 8.95 फीसदी आ गई है।
- बैंकों ने इस साल जून से मानक ब्याज दर के लिए एमसीएलआर को अपनाया।
- अब नए ग्राहकों के लिए आधार दर प्रणाली की जगह एमसीएलआर व्यवस्था लागू होगी।
- एमसीएलआर दरों का संशोधन हर महीने किया जाता है।
अप्रैल तक ब्याज दरों में आधा प्रतिशत और कटौती की गुंजाइश, लोगों की घटेगी ईएमआई: बोफा
SBI की नई दरें
- देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ब्याज दरों में सबसे ज्यादा कटौती की है।
- SBI की ओवरनाइट MCLR दरें 8.75 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी कर दी है।
- इस कटौती के बाद होम लोन दरें 8.95 फीसदी पर आ गई है।
- इसके अलावा एक महीने के लिए MCLR दरें 8.75 फीसदी, तीन महीने के लिए 8.85 फीसदी और छह महीने के लिए यह 8.90 फीसदी हो गई है।
Latest Business News