नई दिल्ली। दिग्गज तकनीकि कंपनी आईबीएम ने अमेरिका स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी टर्बोनोमिक का अधिग्रहण कर लिया। मीडिया र्पिोटों के मुताबिक, यह सौदा दो सौ करोड़ डॉलर में तय हुआ है। टर्बोनोमिक के अधिग्रहण के साथ आईबीएम मैनेजिंग परफॉर्मेंस से जुड़ी उच्च लागतों को दूर करने में कंपनियों की मदद करेगा और साथ ही एक जटिल हाइब्रिड क्लाउड एंवायरनमेंट का तेजी से प्रसार कर कई अनुप्रयोगों की उपलब्धता को बढ़ाएगा।
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
आईबीएम क्लाउड और डेटा प्लेटफॉर्म के परिष्ठ उपाध्यक्ष रॉब थॉमस ने कहा, "एक हाइब्रिड क्लाउड और एआई कंपनी के तौर पर अपने भविष्य को आकार देने की दिशा में आईबीएम निरंतर कार्यरत है।"
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
उन्होंने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा, "टर्बोनोमिक का अधिग्रहण इस बात का उदाहरण है कि इस रणनीति को आगे बढ़ाने की दिशा में हम किस तरह से निवेश कर रहे हैं। यह हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही इससे कस्टमर्स को इस बात की सुनिश्चितता मिलती है कि वे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के सबसे अनोखे रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।
पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें
पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
Latest Business News