A
Hindi News पैसा बिज़नेस IAF की कार्रवाई की खबरों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 363 अंक टूटा

IAF की कार्रवाई की खबरों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 363 अंक टूटा

भारतीय वायुसेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार करने और पाकिस्तान में बम गिराकर लौटने के दावों की खबरें सामने आने के बाद देश के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया है।

IAF की कार्रवाई की खबरों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 363 अंक टूटा- India TV Paisa IAF की कार्रवाई की खबरों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 363 अंक टूटा

मुंबई: भारतीय वायुसेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार करने और पाकिस्तान में बम गिराकर लौटने के दावों की खबरें सामने आने के बाद देश के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया है। शुरुआती कारोबार में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है। 

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 363.89 अंकों की गिरावट के साथ 35,849.49 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 113.35 अंकों की कमजोरी के साथ 10,766.75 पर कारोबार करते देखे गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 237.63 अंकों की गिरावट के साथ 35,975.75 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 104.8 अंकों की कमजोरी के साथ 10,775.30 पर खुला।

Latest Business News