नई दिल्ली। आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष के साढ़े आठ महीनों में कुल 1.57 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया है। राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने शुक्रवार को अर्थव्यवस्था की स्थिति पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि उपभोग को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के प्रयासों के तहत आयकर विभाग ने इस साल नवंबर तक कुल 1.57 लाख करोड़ रुपए का कर रिफंड जारी किया है, जो पिछले वित्त वर्ष 2018-19 के संपूर्ण वर्ष में किए गए 1.23 लाख करोड़ रुपए के रिफंड की तुलना में बहुत ज्यादा है।
अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए उपभोग को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के प्रभावों के बारे में बताते हुए अजय भूषण पांडे ने कहा कि नवंबर तक 33,000 करोड़ रुपए के आयकर रिफंड जारी किए गए, जबकि 2018-19 में 36,000 करोड़ रुपए का रिफंड हुआ था।
पांडे ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में टैक्स रिफंड 17 प्रतिशत बढ़कर 2.16 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। मुद्रा में आयकर रिफंड 27.2 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक इंटीग्रेटेड जीएसटी रिफंड के तौर पर 38,988 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, जबकि 2018-19 के पूरे वित्त वर्ष में 56,057 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया था।
Latest Business News