A
Hindi News पैसा बिज़नेस Expensive Sweet Sixteen: जनवरी से 30,000 रुपए तक महंगी हो जाएंगी हुंडई की कारें, इन कंपनियों ने भी किया दाम बढ़ाने का फैसला

Expensive Sweet Sixteen: जनवरी से 30,000 रुपए तक महंगी हो जाएंगी हुंडई की कारें, इन कंपनियों ने भी किया दाम बढ़ाने का फैसला

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई जनवरी 2016 अपनी सभी कारों के मॉडल्‍स की कीमतें 30,000 रुपए तक बढ़ाने जा रही है।

Expensive Sweet Sixteen: जनवरी से 30,000 रुपए तक महंगी हो जाएंगी हुंडई की कारें, इन कंपनियों ने भी किया दाम बढ़ाने का फैसला- India TV Paisa Expensive Sweet Sixteen: जनवरी से 30,000 रुपए तक महंगी हो जाएंगी हुंडई की कारें, इन कंपनियों ने भी किया दाम बढ़ाने का फैसला

नई दिल्‍ली। कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्‍दी कीजिए। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी सभी कारों के मॉडल्‍स की कीमतें बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि जनवरी 2016 से उसकी कारें 30 हजार रुपए तक महंगी हो जाएंगी। इससे पहले जापानी ऑटो कंपनी टोयोटा अपने सभी वाहनों के दाम 3 फीसदी तक बढ़ाने का एलान कर चुकी है। इसके अलावा लग्‍जरी कार निर्माता कंपनियां बीएमडब्‍ल्‍यू और मर्सिडीज भी कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।

जानिए दिसंबर में कौन सी कंपनी दे रही है कितना डिस्‍काउंट

December Car Offers

December Offers by Maruti

December Offers by Hyundai

December Offers by Honda

December Offers by Nissan

December Offers by Skoda

हुंडई की सभी कारों के बढ़ेंगे दाम

हुंडई मोटर्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट(सेल्‍स एंड मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्‍तव के अनुसार ऑटो कंपानेंट के दाम बढ़ने और रुपए में कमजोरी के चलते कंपनी को दाम बढा़ने पड़ रहे हैं। कंपनी अपनी सभी कारों कारों में 30 हजार रुपए तक की वृद्धि करेगी। यह वृद्धि क्रेटा और आई20 एलीट जैसे नए मॉडल्‍स से लेकर सभी पुराने मॉडल्‍स पर भी लागू होगी।

इन कंपनियों की कारें भी होंगी महंगी

हुंडई से पहले टोयोटा ने भी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने हालांकि, अभी अपने अलग अलग वाहनों के मॉडल की वृद्धि के बारे में ब्यौरा तैयार नहीं किया है। टीकेएम के निदेशक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष( बिक्री एवं विपणन) एन राजा ने कहा कि हम लंबे समय से कीमतों को थामे हुए थे। लेकिन अब विभिन्न प्रकार की लागतों, बिजली, रखरखाव खर्च और एक्‍सचेंज रेट बढ़ने के चलते हमने जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले जर्मन लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्‍ल्‍यू ने भी क्रमश: दो और तीन फीसदी दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। यह मूल्‍य वृद्धि एक जनवरी से प्रभावी होगी और सभी मॉडलों पर होगी।

Latest Business News