नई दिल्ली। जेनेवा मोटर शो की शुरूआत हो चुकी है। ह्यूंडई (Hyundai ) ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक SUV को जेनेवा कार शो में शोकेस किया है। यह कार एक बार चार्ज होने पर 800 किमी का सफर तय करेगी। कंपनी का कहना है कि वो ये नई कार (2018) में लॉन्च होगी।
इको फ्रेंडली होगी ये नई कार
- ह्यूंडई की ये कार इको फ्रेंडली होगी और प्रदूषण के नाम पर इस कार से सिर्फ पानी बाहर आएगा।
- आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को ह्यूंडई ट्यूसन से मिलता-जुलता बनाया है।
- ह्यूंडई इस कार को किन देशों में बेचेगा इसे लेकर अबतक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
यह भी पढ़े: नए लुक में आएगी Hyundai i20 SUV, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
क्या है इस कार में खास
- ह्यूंडई FE फ्यूल सेल कॉन्सेप्ट कार हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक से चलेगी
- एक बार चार्ज होने पर यह कार लगभग 805 किलोमीटर तक चल सकेगी।
- कंपनी ने इस कार को 20 फीसदी हल्का, 10 फीसदी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और 30 फीसदी ज्यादा पावरफुल बनाया है।
- इस कार में फ्यूल सिस्टम के अलावा पोर्टेबल बैटरी पैक भी लगाया गया है जिससे फ्यूल खत्म होने पर भी कार कुछ दूरी तक बैटरी से भी चल सकती है।
- 9 मार्च से 19 मार्च तक चलने वाले इस ऑटो शो में दुनियाभर के कार ब्रांड्स अपनी बेहतरीन कारों को इस कार शो में शोकेस कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: Hyundai i30 की फर्स्ट लुक, इन शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज
Latest Business News