A
Hindi News पैसा बिज़नेस हुंडई i20 की बिक्री 10 लाख के पार

हुंडई i20 की बिक्री 10 लाख के पार

हुंडई मोटर इंडिया के हैचबैक मॉडल i20 की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल 10 लाख इकाइयां बिक चुकी हैं। कंपनी ने i20 को 2008 में भारत में पेश किया था।

हुंडई i20 की बिक्री 10 लाख के पार, 2008 में हुई थी भारत में लॉन्च- India TV Paisa हुंडई i20 की बिक्री 10 लाख के पार, 2008 में हुई थी भारत में लॉन्च

नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया के हैचबैक मॉडल i20 की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल 10 लाख इकाइयां बिक चुकी हैं। कंपनी ने i20 को 2008 में भारत में पेश किया था। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई. के. कू ने एक बयान में कहा कि हुंडई i20 की वैश्विक अपील बनी हुई है और इसने बिक्री के मामले में ऐतिहासिक आंकड़े को पार किया है।

हुंडई i20 ब्रांड के तहत ही एलीट i20 और i20 एक्टिव की भी बिक्री करती है। हुंडई ने कहा कि उसने एलीट i20 की 7,57,035 इकाई और आई20 एक्टिव की 2,22,044 कारों की बिक्री है। हुंडई देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक है और दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है। भारत के यात्री वाहन बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया की पकड़ मजबूत बनी हुई है। जून में बिकने वाले टॉप 10 कार मॉडलों में से पांच मारुति कंपनी के हैं। हालांकि कंपनी के स्विफ्ट मॉडल को हुंडई के ग्रांड आई10 ने तीसरे स्थान से नीचे खिसका दिया है।

तस्वीरों में देखिए हुंडई की लॉन्च होने वाली i30

hyundai 130

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जून में भी मारुति का ऑल्टो मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस महीने इसकी 15,750 इकाइयां बिकी। हालांकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 21,115 इकाइयां बिकी थीं। कंपनी के डिजायर मॉडल की जून में 13,492 इकाइयां बिकी जबकि पिछले साल इसी माह में इसकी 18,973 इकाइयों की बिक्री हुई थी। इस बार मारुति की प्रतिद्वंदी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की ग्रांड आई10 जून में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस माह इसकी 12,678 इकाइयां बिकी जबकि पिछले साल जून में यह 8,970 इकाइयों की बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही थी।

यह भी पढ़ें- रेनॉल्‍ट ने 97000 तक घटाए लॉजी के दाम, स्‍कोडा ने 1 लाख रुपए कम की रैपिड की कीमत

Latest Business News