नई दिल्ली। एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में 13.84 प्रतिशत बढ़कर 1,538 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी को वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में 1,351 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री 9,003 करोड़ रुपए की तुलना में 8.95 प्रतिशत बढ़कर 9,809 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 7,181 करोड़ रुपए से 8.13 प्रतिशत बढ़कर 7,765 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
चौथी तिमाही के लिए कंपनी का एबिटडा भी सुधरकर 2,321 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,048 करोड़ रुपए था। 2019 की मार्च तिमाही में कंपनी का मार्जिन बढ़कर 23.3 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 22.5 प्रतिशत था।
होम केयर सेक्टर में 13 प्रतिशत, पर्सनल केयर सेक्टर में 7.3 प्रतिशत और फूड एंड रिफ्रेशमेंट सेक्टर में 10.4 प्रतिशत वृद्धि हासिल हुई है। कंपनी ने प्रति शेयर 13 रुपए का अंतिम लाभांश देने की घोषणा की है।
Latest Business News