नई दिल्ली। एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का 31 मार्च, 2016 को समाप्त चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 7.02 फीसदी बढ़कर 1,089.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछली दो तिमाहियों में कंपनी का शुद्ध लाभ घटा था। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,018.08 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
एचयूएल ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 3.36 फीसदी बढ़कर 7,809.40 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,555 करोड़ रुपए थी। मार्च में समाप्त पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.43 फीसदी घटकर 4,082.42 करोड़ रुपए पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,363.08 करोड़ रुपए था।
वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की एकीकृत बिक्री 4.11 फीसदी बढ़कर 32,482.72 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 31,199.72 करोड़ रुपए थी। एचयूएल के चेयरमैन हरीश मनवानी ने कहा कि चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों के बीच हमारा एक और साल प्रतिस्पर्धी और मुनाफे वाली वृद्धि का रहा है। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का घरेलू उपभोक्ता व्यवसाय चार फीसदी बढ़ा है। हालांकि इस दौरान कंपनी की वृद्धि पर उत्पाद शुल्क प्रोत्साहनों को समाप्त किए जाने का भी असर रहा। इस दौरान कंपनी के खर्च 2.15 फीसदी बढ़कर 6,566.36 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 6,427.97 करोड़ रुपए रहा था।
Latest Business News