नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) के निदेशक मंडल की इसी सप्ताह बैठक होने जा रही है जिसमें बांड जारी कर 28,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार किया जाएगा।
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में हुडको ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की शुक्रवार को बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बांड-डिबेंचर (करमुक्त बांड और पूंजीगत लाभ बांड भी शामिल) जारी कर 28,000 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार किया जाएगा। हुडको की वेबसाइट के अनुसार 2,500 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ उसकी चुकता इक्विटी 2,001.90 करोड़ रुपये है।
Latest Business News