नई दिल्ली। चीन की टेलीकॉम कंपनी हुवावे (Huawei) भी अब मेक इन इंडिया में शामिल हो गई है। हुवावे ने शुक्रवार को भारत में अपने स्मार्टफोन का निर्माण करने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने ठेके पर इलेक्ट्रोनिक्स सामान बनाने वाली फ्लेक्सट्रोनिक्स के साथ गठजोड़ किया है।
आईटी व विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां हुवावे-फ्लेक्स चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा,
इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में निवेश, जो 11,000 करोड़ रुपए था, बढ़कर 1.24 लाख करोड़ रुपए हो गया है। यह बहुत ही संतुष्टि की वजह है। जैसा कि मुझे बताया गया है कि यह देश में 40वां मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है।
हुवावे इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी जे चेन ने कहा,
हम फ्लेक्सट्रोनिक्स के साथ भारत में अपने ओनर फोन का विनिर्माण शुरू करने की घोषणा करते हैं। यह भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्पेक्ट्रम की आगामी नीलामी होने वाली है और हम यहां 4जी, 4जीप्लस तथा 5जी उत्पाद पेश करने को प्रतिबद्ध हैं।
- हुवावे फ्लेक्सट्रोनिक्स के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में अपने ओनर सीरिज के फोन एक अक्टूबर से बनाना शुरू करेगी।
- इसकी शुरुआत 30 लाख फोन यूनिट के साथ होगी। इससे 10,500 रोजगार सृजित होंगे।
- हुवावे, एप्पल व सैमसंग के बाद तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है।
- इस प्रोजेक्ट से हुवावे में 3,000 प्रत्यक्ष, जबकि 6000 अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे।
Latest Business News