A
Hindi News पैसा बिज़नेस एचपी ने पेश किया 3डी प्रिंटर, कीमत 2.5 करोड़ रुपए से होगी शुरू

एचपी ने पेश किया 3डी प्रिंटर, कीमत 2.5 करोड़ रुपए से होगी शुरू

टेक्‍नोलॉजी कंपनी एचपी ने घरेलू बाजार में आज अपना 3डी प्रिंटर पेश किया, जिसकी शुरुआती कीमत 2.5 करोड़ रुपए है। कंपनी का लक्ष्य विनिर्माण, शिक्षा व रक्षा जैसे क्षेत्रों में अवसरों को भुनाना है।

3d printer- India TV Paisa 3d printer

नई दिल्ली। टेक्‍नोलॉजी कंपनी एचपी ने घरेलू बाजार में आज अपना 3डी प्रिंटर पेश किया, जिसकी शुरुआती कीमत 2.5 करोड़ रुपए है। कंपनी का लक्ष्य विनिर्माण, शिक्षा व रक्षा जैसे क्षेत्रों में अवसरों को भुनाना है। 

3डी प्रिंटिंग टेक्‍नोलॉजी के तहत ऐसे त्रियामी उत्पाद बनाए जाते हैं, जिनमें पदार्थ के स्तरों को कम्‍प्यूटर नियंत्रित प्रक्रिया से बनाया जाता है। कंपनी ने कहा कि उसका मल्टी जेट फ्यूजन 3डी प्रिंटिंग समाधान शुरुआत में उसके विशिष्ट भागीदारों के जरिये उपलब्ध होगा। उसने इमैजिनेरियम तथा एड्रोइटेक को 3डी प्रिंटरों की देश में बिक्री के लिए करार किया है। 

एचपी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुमीर चंद्रा ने कहा इंडस्ट्री 4.0 इंटरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड आदि जैसी टेक्‍नोलॉजी से प्रभावित हो रही है। हमारे 3डी प्रिंटर यहां ऐसे समय में पेश किए गए हैं, जब सरकार विनिर्माण को बढ़ावा दे रही है। हम अपने प्रिंटरों के लिए यहां काफी संभावनाएं देखते हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रिंटरों का लक्ष्य विनिर्माण, रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा उत्पाद प्रयोगशाला आदि हैं। इसकी कीमत में 3डी प्रिंटर, शुरुआती आवश्यक चीजें और सेवा अनुबंध के साथ तीन साल के रखरखाव का खर्च भी शामिल है। 

चंद्रा ने कहा कि 3डी टेक्‍नोलॉजी के इस्तेमाल से प्रोटोटाइप बनाना तेज हो जाएगा और कीमत भी प्रतिस्पर्धी रखने में मदद मिलेगी। मौजूदा समय में 3डी प्रिंटर कच्चे माल के रूप में प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि एचपी ने घोषणा की है कि उसका उद्देश्य भविष्य में धातु व रंग का भी इस्तेमाल करने का है। 
 

Latest Business News