माता अमृतानंदमयी देवी का कारोबार
माता अमृतानंदमयी देवी और अम्मा के नाम से जानती है। माता को पूरी दुनिया दूसरे के दुख दूर करने वाली और प्रेम से गले लगाने वाली अपनी मानवीय गतिविधियों के लिए जानी जाने वाली माता अमृतानंदमयी देवी के ट्रस्ट के पास करीब 1,500 करोड़ रुपए की संपत्ति का स्वामित्व है। इनकी आय के मुख्य स्रोतों में अमृता विश्व विद्यापीठम कॉलेज और अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हैं। ये दोनों कोच्चि में स्थित हैं। इसके अलावा उनका एक स्कूल केरल में भी है, इस स्कूल का नाम अमृता स्कूल है। माता अमृतानंदमयी का एक TV चैनल भी है। कोवलम के पास एक आइसलैंड में माता का पांच मंजिलों का एक आश्रम भी है।
कितने की है संपत्ति
ओशो न्यूज के ऑनलाइन मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतानंदमयी ट्रस्ट के पास 1,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है।
अमृतानंदमयी देवी की कमाई का जरिया
- अमृता विश्व विद्यापीठम कॉलेज
- अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
- केरल में अमृता स्कूल
- अमृता टेलीविजन के नाम से टीवी चैनल
- कोवलम के आइसलैंड में आश्रम
Latest Business News