नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद की वार्षिक आम सभा (AGM) में बताया कि उनकी कंपनी का कुल कारोबार 10500 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। उन्होंने भविष्य की योजनाओं का जिक्र करते हुआ कहा कि उन्होंने अगले 2 साल में पतंजलि को देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा है। पर क्या आप जानते है कि बाबा रामदेव नहीं बल्कि कई गुरू करोड़ों रुपए का बिजनेस चलाते हैं। इनमें राम रहीम, माता अमृतानंदमयी और श्री श्री रवि शंकर जैसे कई आध्यात्मिक गुरु शामिल हैं, जिन्होंने बाबा, बिजनेस और ब्रांड की हिट जुगलबंदी से करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर दिया।
बाबा रामदेव का बिजनेस
बाबा रामदेव की आमदनी का मुख्य जरिया पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पतंजलि योगपीठ, दिव्य योगी मंदिर ट्रस्ट और उनकी दूसरी शाखाएं हैं। जहां पतंजलि के प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं और पूरे देश-विदेश में उनका ड्रिस्ट्रीब्यूशन किया जाता है। इसके अलावा बाबा रामदेव की कमाई में पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, पतंजलि चिकित्सालय, योग ग्राम, पतंजलि फूड और हर्बल पार्क का मुख्य योगदान है।
पतंजलि आयुर्वेद के आंकड़ों पर एक नजर
ऐसे करते है कमाई
- पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड
- पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज
- योग ग्राम
- पतंजलि फूड और हर्बल पार्क
- पंतजलि प्रोडक्ट्स के लिए बिग बाजार से करार
Latest Business News