भारत में GST से स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने में मिलेगी मदद, लेकिन पड़ेगी कुछ मार भी जीएसटी से सभी तरह और आकार के उद्योगों को फायदा होगा, स्टार्टअप्स भी अपने लिए आगे अच्छा समय आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। Follow us on Better Times Ahead: भारत में GST से स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने में मिलेगी मदद, लेकिन पड़ेगी कुछ मार भी Abhishek Shrivastava Aug 06, 2016, 10:17:50 IST Key Highlights भारत में 4200 स्टार्टअप्स हैं और यह दूनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम है। यहां सालाना आधार पर स्टार्टअप्स की ग्रोथ 40 फीसदी है। GST सभी इनडायरेक्ट टैक्स को अपने अंदर समाहित कर इसे आसान बना देगा और इसमें सभी को केवल एक टैक्स ही देना होगा। टैक्स कानून के मुताबिक 5 लाख रुपए से ज्यादा टर्नओवर वाले उद्योगों पर एकसमान वैट लागू होता है। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications