नई दिल्ली: नाइट फ्रैंक इंडिया के अनुसार आठ प्रमुख शहरों में इस साल जनवरी-मार्च के दौरान आवासीय बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर करीब 72,000 इकाई हो गई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्टांप ड्यूटी घटाने के फैसले के कारण मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे ने अच्छा प्रदर्शन किया। नाइट फ्रैंक इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्ष 2021 की पहली तिमाही के दौरान 71,963 इकाइयां बेची गईं, जो 2020 की पहली तिमाही के मुकाबले 44 प्रतिशत अधिक है। बिक्री में इस जोरदार बढ़ोतरी ने डेवलपर्स को नई परियोजनाएं शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित किया, जो समीक्षाधीन तिमाही के दौरान पेश की गई 76,006 इकाइयों से साबित होता है।’’
आठ प्रमुख शहरों के प्राथमिक आवासीय बाजारों में बिक्री बुकिंग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी-मार्च 2021 में मुंबई में आवास की बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर सालाना 23,752 इकाई हो गई। इसी तरह पुणे में बिक्री में 75 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘2021 की पहली तिमाही में प्रमुख बाजारों में बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जिसका नेतृत्व मुंबई और पुणे ने किया। इन दोनों बाजारों को स्टांप शुल्क में कमी के रूप में राज्य सरकार से पर्याप्त समर्थन मिला।’’ उन्होंने कहा कि रुझानों से लगता है कि लोग अब किराए पर रहने की जगह अपना मकान खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं।
Latest Business News