A
Hindi News पैसा बिज़नेस मकानों की बिक्री अप्रैल-जून में 67 प्रतिशत घटी, लॉकडाउन में 21,294 इकाई ही बिकीं

मकानों की बिक्री अप्रैल-जून में 67 प्रतिशत घटी, लॉकडाउन में 21,294 इकाई ही बिकीं

हालांकि, इस दौरान नोएडा में बिक्री में पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 1,123 इकाई से बढ़कर 1,177 इकाई हो गई।

Housing sales down 67percent in Apr-Jun- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Housing sales down 67percent in Apr-Jun

नई दिल्‍ली। डेटा विश्लेषण फर्म प्रॉप इक्विटी के विश्लेषण के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी और इसके चलते देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण नौ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री अप्रैल-जून अवधि में 67 प्रतिशत घटकर 21,294 इकाई रह गई। प्रॉपइक्विटी के अनुसार अप्रैल-जून 2020 के दौरान कुल मकानों की बिक्री 21,294 इकाई रही, जो एक साल पहले की अवधि में 64,378 इकाई थी। इस तरह इसमें 67 प्रतिशत की गिरावट हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा को छोड़कर अन्य सभी आठ शहरों में मकानों की बिक्री घटी। गुरुग्राम में समीक्षाधीन अवधि में मकानों की बिक्री 79.1 प्रतिशत घटी और यह पिछले साल की समान अवधि के 1,707 से घटकर 361 इकाई रह गई। इस तरह चेन्नई और हैदराबाद में मकानों की बिक्री 74 प्रतिशत तक गिर गई, जबकि बेंगलुरु में 73 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

प्रॉप इक्विटी के मुताबिक मुंबई में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 63 प्रतिशत, ठाणे में 56 प्रतिशत और पुणे में 70 प्रतिशत घटी। हालांकि, इस दौरान नोएडा में बिक्री में पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 1,123 इकाई से बढ़कर 1,177 इकाई हो गई। हाल में, संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने कहा था कि एक अनुमान के मुताबिक इस साल अप्रैल-जून के दौरान सात शहरों में बिक्री 81 प्रतिशत घटकर 12,740 इकाई रह गई। 

Latest Business News