नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण हांगकांग की अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 8.9 प्रतिशत की गिरावट आयी। यह किसी भी तिमाही में हांगकांग का 1974 के बाद का सबसे खराब प्रदर्शन है। हांगकांग की सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले साल जून से शुरू हुए लोकतंत्र-समर्थक विरोध प्रदर्शनों तथा छिटपुट पर्यटन व सुस्त वैश्विक व्यापार के कारण अर्थव्यवस्था पहले से ही प्रभावित चल रही थी।
आंकड़ों के अनुसार, तिमाही में निर्यात 9.7 प्रतिशत गिर गया। इस दौरान सेवाओं के निर्यात में 37.8 प्रतिशत की और उपभोक्ता खर्च में 10.2 प्रतिशत की गिरावट आयी। आईएनजी के आईरिस पैंग ने कहा कि भले ही वायरस के मामले कम हो रहे हों, लेकिन व्यापार तनाव फिर से गर्म हो रहा है और विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू हो रहे हैं। उन्होंने एक रिपोर्ट एक लंबी मंदी की आशंका जताई है।
Latest Business News