नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया(एचएमएसआई) 160 cc सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए नई बाइक सीबी हॉरनेट 160-आर पेश कर दी है। इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 79,900 रुपए तय की गई है। सीबी हॉरनेट 160-आर, हॉरनेट परिवार की सबसे छोटी बाइक है। होंडा ने सीबी हॉरनेट 160-आर को यूनिकॉर्न प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। हॉरनेट 160-आर होंडा की ही दूसरी बाइक सीबी ट्रिगर को रिप्लेस करेगी। बाजार में सीबी ट्रिगर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
Honda CB Hornet 160R
Honda CB Hornet 160R
Honda CB Hornet 160R
Honda CB Hornet 160R
Honda CB Hornet 160R
Honda CB Hornet 160R
Honda CB Hornet 160R
ये हैं सीबी हॉरनेट की खासियत
पावर की बात करें तो इसमें 160 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलेण्डर इंजन दिया गया है। यह इंजन 14.5 पीएस पावर के साथ ही 14.67 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इस बाइक में डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है, जो स्पीड, ट्रिप, फ्यूल के साथ-साथ समय भी बताएगा। इस बाइक में पहली बार पैडल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इन बाइक्स से होगी होंडा 160 आर का टक्कर
हॉरनेट 160 आर की सीधी टक्कर सुजुकी की जिक्सर, हीरो एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स, बजाज पल्सर 150, टीवीएस की अपाचे आरटीआर और यामाहा की एफजेडएस-एफ 1 से होगी। इन में अपाचे आरटीआर को उसके फीचर और परफॉरमेंस के आधार पर हॉरनेट 160-आर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।
Latest Business News