A
Hindi News पैसा बिज़नेस देश की दूसरी सबसे बड़ी टूव्‍हीलर कंपनी बनने की होड़ में होंडा, बजाज को छोड़ेगा पीछे

देश की दूसरी सबसे बड़ी टूव्‍हीलर कंपनी बनने की होड़ में होंडा, बजाज को छोड़ेगा पीछे

भारतीय दोपहिया बाजार में नंबर 2 की पोजिशन के लिए जंग तेज हो गई है। फिलहाल भारतीय बाजार में दिग्‍गज हीरो के बाद बजाज का कब्‍जा है। लेकिन जल्‍द ही होंडा बजाज को हटार इस पोजिशन पर कायम होने जा रहा है।

honda- India TV Paisa honda

नई दिल्‍ली। भारतीय दोपहिया बाजार में नंबर 2 की पोजिशन के लिए जंग तेज हो गई है। फिलहाल भारतीय बाजार में दिग्‍गज हीरो के बाद बजाज का कब्‍जा है। लेकिन जल्‍द ही होंडा बजाज को हटार इस पोजिशन पर कायम होने जा रहा है। ताजा आंकडों पर गौर करें तो होंडा मोटरसाइकि‍ल एंड स्‍कूटर इंडि‍या (HMSI)  बजाज को पीछे छोड़ने के लिए काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। सोसाइटी ऑफ इंडि‍यन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (सि‍याम) के आंकडों के मुताबिक बजाज और होंडा के बीच का अंतर काफी तेजी से घट रहा है और हो सकता है कि कंपनी अगले महीने बजाज को पीछे छोड़ दे।  

ऑटोमोबाइल कंपनियों की संस्‍था सि‍आम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, होंडा मोटरसाइकि‍ल ने अप्रैल-फरवरी 2017-18 के दौरान कुल 18,01,390 वाहन बेचे हैं। जो कि 2016-17 में 14,51,417 यूनि‍ट्स था। इस प्रकार कंपनी ने बिक्री के मामलें में 19 फीसदी की छलांग लगाई है। दूसरी ओर बजाज का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। बजाज ऑटो की टू-व्‍हीलर सेल्‍स 18,15,590 यूनि‍ट्स रही जोकि‍ एक साल पहले 18,49,942 यूनि‍ट्स थी।

इस प्रकार देखा जाए तो होंडा बजाज से केवल 14,200 यूनि‍ट्स ही पीछे है। अगर यही ग्रोथ आगे भी रही तो यही ग्रोथ रही तो वह जल्‍द ही बजाज ऑटो को पीछे छोड़ देगी। आंकड़ों के मुताबि‍क, 110 सीसी से 125 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा के आगे कोई भी कंपनी नहीं है। वहीं 125 सीसी से 150 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकि‍ल में बजाज ऑटो की सेल्‍स 31 फीसदी घटी है।

Latest Business News