नई दिल्ली। देश में बढ़ते बैंकिंग यूजर्स की संख्या को देखते हुए जापान का हिताची ग्रुप ने100 करोड़ रुपए के निवेश के साथ भारत में एटीएम विनिर्माण इकाई की स्थापना करने का निर्णय लिया है। हिताची-ओमरोन टर्मिनल सॉल्यूशन ने हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया की स्थापना की है जो बेंगलुरु में एटीएम विनिर्माण इकाई की स्थापना करेगी। हिताची ने बताया कि इस इकाई में जून से उत्पादन शुरू हो जाएगा यहां 2016 के अंत तक प्रति माह 1500 एटीएम का निर्माण किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि भारत में एटीएम कारोबार का विस्तार करने के लिए कंपनी ने स्थानीय उत्पादन शुरू करने का निर्णय लिया है। हिताची-ओमरोन टर्मिनल सॉल्यूशंस के अध्यक्ष और निदेशक तेतसूजी शिमोजो ने कहा कि इस कदम से हिताची को बाजार जरूरतों को पूरा करने, लागत प्रतिस्पर्धी बनने और उत्पादन समय को कम करने में मदद के साथ ही एटीएम का कारोबार विस्तार में सहयोग मिलेगा।
इसके अलावा इस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के जरिये भारत में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी। हिताची का यह निर्णय सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत लिया गया है। कंपनी ने कहा है कि भारत एशिया के सबसे बड़े एटीएम बाजार में से एक है और भविष्य में इसका एटीएम बाजार और बढ़ने की उम्मीद है। 2015 तक हिताची ने भारत में 5,000 एटीएम लगाए हैं और वर्तमान में तकरीबन 2 लाख एटीएम और कैश डिसपेंसिंग मशीन देश में संचालित हैं। रिजर्व बैंक फाइनेंशियल इनक्लूजन को बढ़ावा दे रही है और वित्तीय संस्थान सुविधा और सेवाओं में काफी निवेश कर रहे हैं। हिताची ने कहा कि इन सब वजह से भारत में एटीएम बाजार का भविष्य संभावनाओं भरा है।
Latest Business News