नई दिल्ली। रीयल एस्टेट फर्म हीरानंदानी समूह मुंबई में एक नई आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए करीब 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी की इस परियोजना का नाम रेजेंट हिल है। यह परियोजना पोवई में बन रही है। पहले चरण में एक रूम के 500 फ्लैट बनाए जाएंगे।
कंपनी के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि यह परियोजना रीयल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण रेरा के तहत पंजीकृत है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि पहले चरण की परियोजना की कुल लागत करीब 500 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।
ओबरॉय रीयल्टी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 35 प्रतिशत लुढ़का
ओबरॉय रीयल्टी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 35.4 प्रतिशत गिरकर 138.07 करोड़ रुपए रह गया। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 213.83 करोड़ रुपए था।
ओबरॉय रीयल्टी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय गिरकर 505.09 करोड़ रुपए रह गई, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 619.78 करोड़ रुपए था।
Latest Business News