A
Hindi News पैसा बिज़नेस HUL का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 1,183 करोड़ रुपए, एडलवाइस का मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़ा

HUL का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 1,183 करोड़ रुपए, एडलवाइस का मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़ा

रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी HUL का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 6.19 प्रतिशत बढ़कर 1,183 करोड़ रुपए रहा।

HUL का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 1,183 करोड़ रुपए, एडलवाइस का मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़ा- India TV Paisa HUL का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 1,183 करोड़ रुपए, एडलवाइस का मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्‍ली। रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 6.19 प्रतिशत बढ़कर 1,183 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 1,114 करोड़ रुपए था।

एडलवाइस का चौथी तिमाही मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़कर 170 करोड़ रुपए

एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 39.6 प्रतिशत बढ़कर 170.03 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी को इससे पहले पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही में 121.75 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की कुल राजस्व आय 26.99 प्रतिशत बढ़कर 1,937.58 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले उसने 1,525.71 करोड़ रुपए का कारोबार किया। कंपनी ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज ने यह भी बताया कि उसके निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 0.30 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

Latest Business News