A
Hindi News पैसा बिज़नेस ‘पार्किंग में रहें सुरक्षित रहें’, देखिए कैसे लॉकडाउन में भी मुस्कुराना नहीं छोड़ रहीं एयरलाइंस

‘पार्किंग में रहें सुरक्षित रहें’, देखिए कैसे लॉकडाउन में भी मुस्कुराना नहीं छोड़ रहीं एयरलाइंस

लॉकडाउन की वजह से दुनिया भर में अधिकांश यात्री उड़ानों पर रोक लगी है

<p>Aviation sector in Lockdown</p>- India TV Paisa Aviation sector in Lockdown

नई दिल्ली। कोरोना संकट का सबसे बुरा असर एविएशन सेक्टर पर पड़ा है। दुनिया भर की एयरलाइंस के अधिकांश विमान जमीन पर खड़े हैं और एयरलाइंस हर गुजरते वक्त के साथ भारी घाटा दर्ज कर रही है। हालांकि इस वक्त में भी सेक्टर न उम्मीदें छोड़ रहा और न ही मुस्कुराना....ट्विटर के जरिए जमीन में खड़ी घरेलू एयरलाइंस और एयरपोर्ट के बीच एक ऐसी ही बातचीत और हाजिर जवाबी को आज दुनिया भर ने देखा..

 

पहला ट्वीट इंडिगो की तरफ से आया जिसमें उसने एयर विस्तारा से पूछा कि- सुना है कि इन दिनों उड़ान नहीं भर रहे...   

जवाब आने में भी देर नहीं लगी, विस्तारा ने जवाब दिया कि इन दिनों जमीन पर रहना ज्यादा बेहतर है।

थोड़ी ही देर में इस बातचीत में दूसरी एयरलाइंस भी शामिल हो गई, पहला जवाब गोएयर की तरफ से आया जिसमें लिखा था कि फिलहाल घर में रहना ही सुरक्षित है

वहीं एयरएशिया ने भी गोएयर की बात में हां में हां मिलाते हुए लिखा कि इस समय घर में रहकर कुछ खास करने का वक्त है..

वहीं स्पाइस जेट ने लिखा कि .इस बारे में हमारे ख्याल हमारे रंग की तरह मिलते हैं।

आखिर में इस बातचीत में दिल्ली एयरपोर्ट भी जुड़ गया,,जिसने लिखा कि उम्मीद है कि आसमान में एक बार फिर आप उड़ान भरेंगे फिलहाल मुस्कुराने का एक मौका देने के लिए धन्यवाद

 

Latest Business News