A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट में की बढ़ोतरी, जानिए मोनेट्री पॉलिसी की 10 मुख्य बातें

रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट में की बढ़ोतरी, जानिए मोनेट्री पॉलिसी की 10 मुख्य बातें

रिजर्व बैंक वित्त वर्ष 2017-18 की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि सेंट्रल बैंक ने रिवर्स रेपो को बढ़ा दिया है।

रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट में की बढ़ोतरी, जानिए मोनेट्री पॉलिसी की 10 मुख्य बातें- India TV Paisa रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट में की बढ़ोतरी, जानिए मोनेट्री पॉलिसी की 10 मुख्य बातें

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2017-18 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि सेंट्रल बैंक ने रिवर्स रेपो को बढ़ा दिया है। जानिए की मौद्रिक नीति मुख्य बातें:

  •  नीतिगत दर रेपो 6.25 प्रतिशत पर बरकरार, रिवर्स रेपो दर बढ़कर 6.0 प्रतिशत।
  • नोटबंदी के बाद बैंकों में नकदी बढ़ने के कारण रिजर्व बैंक ने रेपो और रिवर्स रेपो के बीच का फासला कम किया।
  • सकल मूल्य वद्रधन आधारित आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो पिछले साल 6.7 प्रतिशत थी।
  • सीमांत स्थाई सुविधा की दर और बैंक दर को 6.75 प्रतिशत से घटाकर 6.50 प्रतिशत किया गया।
  • वित्त वर्ष 2017-18 की पहली छमाही में मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत और दूसरी छमाही में 5.0 प्रतिशत रहने का अनुमान।
  • आर्थिक संकेतक वृहत आर्थिक परिदृश्य में सुधार बताते हैं।
  • मुद्रास्फीति के रूख को लेकर जोखिम दोनों तरफ से बराबर-बराबर। मानूसन को लेकर अनिश्चितता से मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ सकता है।
  • जीएसटी, खराब मानसून, वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से मुद्रास्फीति बढ़ने का जोखिम।
  • मौद्रिक नीति समिति के सभी छह सदस्यों ने सर्वसम्मति से मौद्रिक नीति के पक्ष में मतदान किया।
  • मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक पांच और छह जून को।

Latest Business News