A
Hindi News पैसा बिज़नेस हीरो मोटो कार्प का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 71 फीसदी बढ़ा

हीरो मोटो कार्प का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 71 फीसदी बढ़ा

देश की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो मोटो कार्प का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 70.85 फीसदी बढ़कर 814.16 करोड़ रुपए रहा।

हीरो मोटो कॉर्प का शुद्ध लाभ 71 फीसदी बढ़ा, चौथी तिमाही में हुआ 814 करोड़ रुपए का मुनाफा- India TV Paisa हीरो मोटो कॉर्प का शुद्ध लाभ 71 फीसदी बढ़ा, चौथी तिमाही में हुआ 814 करोड़ रुपए का मुनाफा

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 70.85 फीसदी बढ़कर 814.16 करोड़ रुपए रहा। तिमाही बिक्री अच्छी रहने के आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 476.53 करोड़ रुपए था। हीरो मोटो कॉर्प ने एक बयान में कहा, लाभ में वृद्धि का कारण तिमाही में सर्वाधिक बिक्री है, जो 17,21,240 इकाई रही। साथ ही इस दौरान मार्जिन में सुधार के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं।

कंपनी की शुद्ध बिक्री 2015-16 की चौथी तिमाही में 10.3 फीसदी बढ़कर 7,385.23 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 की इसी तिमाही में 6,695.19 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान 17,21,240 दुपहिया वाहन बेचे, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 15,75,501 इकाई के मुकाबले 9.25 फीसदी अधिक है। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 32 फीसदी बढ़कर 3,132.37 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 में 2,385.64 करोड़ रुपए था। कंपनी की शुद्ध बिक्री आलोच्य वित्त वर्ष में 28,160.48 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 27,350.60 करोड़ रुपए थी।

यह भी पढ़ें- ये हैं भारतीय सड़कों पर मौजूद 50,000 रुपए से सस्‍ती बाइक्‍स

हीरो मोटो कॉर्प ने 2015-16 में 66,32,322 मोटरसाइकिल बेची, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 66,31,826 इकाई थी। कंपनी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक तथा सीईओ पवन मुंजाल ने कहा, वित्त वर्ष 2015-16 में हमने अपने रणनीतिक लक्ष्य के मामले में ठोस प्रगति की और बिक्री तथा वित्तीय मोर्चों पर साल की दूसरी छमाही में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं उद्योग में स्थिति नरम बनी हुई है और धारणा कमजोर है। कंपनी के निदेश मंडल ने 2015-16 के लिए दो रुपए के शेयर पर 1,600 फीसदी यानी 32 रुपए प्रति इक्विटी का लाभांश देने को मंजूरी दी।

यह भी पढ़ें- Cheap n Best: पर्फोर्मेंस के साथ कीमत में भी बेमिसाल, ये हैं भारतीय सड़कों पर सबसे सस्‍ती बाइक्‍स

Latest Business News