500 और 1000 रुपए के नोटों का चलन हुआ बंद, अब आपको करना होगा ये काम
कालेधन, नकली नोटों के चलन को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से सरकार ने आज रात 12 बजे से देश में 500 और 1000 रुपए के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
नई दिल्ली। कालेधन, नकली नोटों के चलन को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से सरकार ने आज रात 12 बजे से देश में 500 और 1000 रुपए के नोटों के चलन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध से किसी को कोई परेशानी न हो सरकार ने इस बात का भी पूरा ख्याल रखा है। हम आपको यहां बताते हैं कि अब आपको क्या करना है।
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी कर कहा है कि अगर किसी को नोट बदलने में कोई परेशानी आ रही है तो आप आरबीआई के कंट्रोल रूम पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसका नंबर यह है: मुंबई 022 22602201, 22602944, दिल्ली 011-23093230
- 9 नवंबर को पूरे देश में बैंकों में सार्वजनिक कामकाज नहीं होगा।
- 9 और 10 नवंबर को एटीएम पूरी तरह बंद रहेंगे।
- 10 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बैंक या पोस्ट ऑफिस एकाउंट में जमा कराया जा सकता है।
- इस दौरान एकाउंट में पैसा जमा कराने की कोई सीमा निश्चित नहीं की गई है।
- प्रतिदिन आप अपने एकाउंट से 10,000 रुपए तक ही निकाल सकेंगे।
- वहीं एक हफ्ते में निकासी सीमा 20,000 रुपए सरकार ने तय की है।
- बाद में इस सीमा को बढ़ाया जाएगा।
-
यहां बदल सकते हैं पुराने नोट
- आप अपने पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट किसी भी बैंक या मुख्य डाकघर या उप डाकघरों में भी बदल सकते हैं।
- इसके लिए आपको अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा।
- यह सुविधा 24 नवंबर तक के लिए है अौर इस दौरान केवल 4,000 रुपए तक के नोट ही बदले जा सकते हैं।
तस्वीरों में देखिए 500 और 2000 रुपए के नए नोट
Rs 500 and 1000
एक दिन में एटीएम से निकाल पाएंगे केवल 2000 रुपए
- चेक, डीडी, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- 9 और 10 नवंबर के बाद एक दिन में एक कार्ड से एटीएम से केवल 2000 रुपए ही निकाले जा सकेंगे।
- आगे इसकी सीमा बढ़ाकर प्रतिदिन 4000 रुपए की जाएगी।
आरबीआई ने जारी किए नए नोट
- आरबीआई ने मंगलवार रात 12 बजे से देश में नए 500 और 2000 रुपए के नोट जारी करने की घोषणा की है।
- आरबीआई ने कहा है कि नए 500 और 2000 रुपए के नोट 10 नवंबर को ही बाजार में आ जाएंगे।
- पुराने नोटों के बदले अब बाजार में ये नए नोट चलेंगे।