नई दिल्ली। आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी विदेशी निवेशकों को रुपए वाले मसाला बांड जारी कर 500 करोड़ रुपए जुटाएगी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, पूर्व में हुई कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में इस बारे में मंजूरी मिल गई है।
- कंपनी बाजार स्थिति के हिसाब से विदेशी निवेशकों को रुपए वाले बांड जारी कर धन जुटाएगी।
- इस निर्गम का आकार 500 करोड़ रुपए होगा।
- इस साल जुलाई में कंपनी ने पहले मसाला बांड निर्गम के जरिये 3,000 करोड़ रुपए जुटाए थे।
- इस निर्गम को 4.3 गुना अभिदान मिला था।
- रुपए वाले बांड या मसाला बांड वे उत्पाद हैं जिनके जरिये भारतीय इकाइयां विदेशी पूंजी बाजारों के जरिये धन जुटा सकती हैं।
- मुद्रा जोखिम बांड निवेशकों को उठाना पड़ता है।
मसाला बॉन्ड भारतीय कंपनियों के लिए फाइनेंसिंग का नया स्त्रोत: आईएफसी
भारत में 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी एटना
अमेरिका की विविधीकृत स्वास्थ्य सेवा लाभ कंपनी एटना इंटरनेशनल ने भारत में नए स्वास्थ्य व वेलनेस समाधानों की पेशकश के लिए 100 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है।
- कंपनी का भारत में परिचालन पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई इंडियन हेल्थ आर्गेनाइजेशन (आईएचओ) के जरिये है।
- कंपनी ने आज क्लासिक फैमिली कंसल्टेशन सदस्यता पेशकश सुविधा शुरू की।
- इनमें चिकित्सकों के साथ फोन पर सलाह के लिए असीमित बातचीत तथा दस मुफ्त चिकित्सक परामर्श वाउचर शामिल हैं।
- जिनका इस्तेमाल शीर्ष अस्पतालों तथा क्लिनिकों में किया जा सकता है।
- एटना इंटरनेशनल का मकसद नए स्वास्थ्य और वेलनेस समाधानों के जरिये गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुरक्षा तक पहुंच बढ़ाना है।
Latest Business News