नई दिल्ली। एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने का फैसला किया है। इसके अलावा कंपनी ने नियामकीय मंजूरी नहीं मिलने की वजह से मैक्स लाइफ के साथ प्रस्तावित विलय को फिलहाल रोक दिया है। एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस के निदेशक मंडल की हुई बैठक में IPO के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके तहत एचडीएफसी और स्टैंडर्ड लाइफ दोनों के बीच सहमति वाले अनुपात में बिक्री पेशकश करेंगी। यह चुकता पूंजी (पेड-अप कैपिटल) का अधिकतम 20 प्रतिशत तक होगा। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजेज को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें : लॉन्च हुई नई हाइब्रिड Swift, पेट्रोल पर देगी 32 किमी प्रति लीटर का माइलेज
मार्च, 2017 के अंत तक बीमा कंपनी का पेड-अप कैपिटल 2,190 करोड़ रुपए था। कंपनी ने कहा है कि IPO इस बारे में जरूरी नियामकीय मंजूरियां हासिल करने के बाद लाया जाएगा। एचडीएफसी लाइफ और मैक्स लाइफ के प्रस्तावित विलय के बारे में कंपनी ने कहा कि हमारा मानना है कि यदि आवश्यक मंजूरियां मिल जाती हैं तो इससे दोनों कंपनियों के लिए रणनीतिक मूल्य बनेगा।
यह भी पढ़ें :सिगरेट पर उपकर बढ़ाने के GST काउंसिल के फैसले से नहीं बढ़ेंगे दाम, वित्तमंत्री ने जताया भरोसा
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस देश की सबसे बड़ी मार्गेज ऋणदाता HDFC तथा ब्रिटेन की स्टैंडर्ड लाइफ का 61.5:35 अनुपात का संयुक्त उद्यम है।
Latest Business News