नई दिल्ली। आवास ऋण मुहैया कराने वाली देश की बड़ी कंपनी हाउसिंग डेवलप्मेंट फाइनांस कार्पोरेशन (HDFC) को जून तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। सोमवार को कंपनी की तरफ से जारी किए गए जून तिमाही नतीजों से यह जानकारी निकलकर सामने आई है, कंपनी के मुताबिक उसकी आय में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी के बावजूद शुद्ध लाभ में 53 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
HDFC के मुताबिक जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2160.83 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 1409.91 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। आय की बात करें तो कंपनी की कुल आय 9951.98 करोड़ रुपए दर्ज की गई है जबकि पिछले साल जून तिमाही में यह आंकड़ा 8289.98 करोड़ रुपए था।
Latest Business News