A
Hindi News पैसा बिज़नेस HDFC LIFE और MAX LIFE के विलय का प्रस्ताव हुआ रद्द, एचडीएफसी लाईफ का पूरा ध्‍यान IPO लाने पर

HDFC LIFE और MAX LIFE के विलय का प्रस्ताव हुआ रद्द, एचडीएफसी लाईफ का पूरा ध्‍यान IPO लाने पर

HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा है कि HDFC लाईफ इंश्यारेंस का मैक्स लाईफ में प्रस्तावित विलय रद्द हो गया है।

HDFC LIFE और MAX LIFE के विलय का प्रस्ताव हुआ रद्द, एचडीएफसी लाईफ का पूरा ध्‍यान IPO लाने पर- India TV Paisa HDFC LIFE और MAX LIFE के विलय का प्रस्ताव हुआ रद्द, एचडीएफसी लाईफ का पूरा ध्‍यान IPO लाने पर

नई दिल्‍ली। HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा है कि HDFC लाईफ इंश्यारेंस का मैक्स लाईफ में प्रस्तावित विलय रद्द हो गया है। उन्होंने कहा है कि कंपनी अब HDFC लाईफ का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने पर ध्यान दे रही है। पारेख ने HDFC की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें :केंद्रीय मंत्रिमंडल ने न्यूनतम वेतन संहिता विधेयक को दी मंजूरी, चार करोड़ से अधिक कर्मचारियों को होगा लाभ

पारेख ने कहा कि IPO नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरू में आ सकता है। HDFC लाईफ तथा मैक्स लाईफ ने पिछली अगस्त में विलय का प्रस्ताव किया था। इसके तहत मैक्स लाईफ का विलय पहले मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज में किया जाना था। उन्होंने कहा कि बीमा कानून की धारा 35 को ध्यान में रखे हुए सरकार ने कंपनी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Datsun ने भारतीय बाजार में उतारी 1000 सीसी वाली रेडी गो, 1 लीटर पेट्रोल में चलेगी 22.5 किमी

Latest Business News