नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने 50,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मांगी है। बैंक इस राशि का इस्तेमाल सस्ते आवास तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए ऋण देने में करेगा।
बैंक के निदेशक मंडल ने दीर्घकालिक ऋण उत्पाद, टियर दो पूंजी बांड तथा वरिष्ठ दीर्घावधि बुनियादी ढांचा बांड जारी कर भारतीय मुद्रा में कोष जुटाने के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेने की अनुमति दे दी है। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि यह राशि एक या अधिक किस्तों में जुटाई जाएगी और 50,000 करोड़ रुपए से अधिक नहीं होगी। बैंक ने अपनी 21 जुलाई की सालाना आमसभा के एजेंडा का भी खुलासा किया है। इस राशि का इस्तेमाल सस्ते आवास क्षेत्र के लिए वित्त उपलब्ध कराने पर किया जाएगा।
प्रवासी भारतीय अब ऑनलाइन खोल सकते हैं एनपीएस खाता
वित्त मंत्रालय ने कहा कि प्रवासी भारतीय (एनआरआई) अब राष्ट्रीय पेंशन बचत खाता (एनपीएस) ऑनलाइन खोल सकते हैं, बशर्ते उनके पास आधार कार्ड या पैन कार्ड हो। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि एनआरआई अब उनके पास आधार कार्ड या पैन कार्ड होने पर एनपीएस खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं। अभी तक एनआरआई बैंक कार्यालयों से संपर्क कर कागजी दस्तावेजों के जरिये एनपीएस खाता खोल सकते थे।
Latest Business News