नई दिल्ली। संपत्ति के मामले में देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को कहा कि वह निवेशकों को शेयर बेचकर 24,000 करोड़ रुपए की राशि जुटाएगा। इसमें पैरेंट कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड को जारी किए जाने वाले प्रफ्रेंशियल इश्यू भी शामिल हैं।
एचडीएफसी बैंक, 76 अरब डॉलर के मार्केट वैल्यूएशन के साथ इस सेक्टर की सबसे मूल्यवान कंपनी है, ने एक बयान में कहा है कि उसके बोर्ड ने फंडरेजिंग प्लान को अपनी मंजूरी दे दी है। शेयरधारकों से 19 जनवरी को इस प्लान के पक्ष में वोट करने की अपील बैंक ने की है।
प्रस्तावित फंडरेजिंग के हिस्से के रूप में एचडीएफसी बैंक 8,500 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर होम लोन प्रदाता एचडीएफसी लिमिटेड प्रफ्रेंशियल आधार पर जारी करेगी, जबकि शेष राशि अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीप्ट और भारत में संस्थागत निवेशकों को शेयर बिक्री के जरिये जुटाई जाएगी।
एचडीएफसी बैंक के बैड-लोन रेशियो भारत के शीर्ष बैंकों की तुलना में सबसे कम है। यह बैंक न्यूयॉर्क में भी लिस्टेड हैं और इसने आखिरी बार 2015 में 9,766 करोड़ रुपए की इक्विटी पूंजी जुटाई थी। इस साल सितंबर अंत तक एचडीएफसी बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 15.1 प्रतिशत था, जो नियामकीय आवश्यकता 10.25 प्रतिशत से बहुत अधिक है।
Latest Business News