A
Hindi News पैसा बिज़नेस HDFC बैंक का होम और कार लोन महंगा हुआ, बैंक ने MCLR में 0.20% बढ़ोतरी की

HDFC बैंक का होम और कार लोन महंगा हुआ, बैंक ने MCLR में 0.20% बढ़ोतरी की

HDFC बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 7 सितंबर से बढ़ी हुई दरें लागू हो गई है

HDFC bank rises MCLR from spetember 7th- India TV Paisa HDFC bank rises MCLR from spetember 7th

नई दिल्ली। SBI और ICICI के बाद अब HDFC बैंक का लोन भी महंगा हो गया है। HDFC बैंक ने 7 सितंबर से MCLR दरों में बढ़ोतरी लागू कर दी है। बैंक ने पुरानी दरों के मुकाबले नई दरों में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है।

HDFC बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 7 सितंबर से बढ़ी हुई दरें लागू हो गई है, 1 महीने के लिए MCLR बढ़कर 8.25 प्रतिशत, 3 महीने के लिए 8.30 प्रतिशत, 6 महीने के लिए 8.45 प्रतिशत, 1 साल के लिए 8.60 प्रतिशथ, 2 साल के लिए 8.75 प्रतिशत और 3 साल की अवधि के लिए 8.90 प्रतिशत की गई है।

पहली अप्रैल 2016 से बैंक होम और कार लोन की दर को MCLR दर के आधार पर तय कर रहे हैं. ऐसे में MCLR की दर में हुई बढ़ोतरी से HDFC बैंक के होम और कार लोन भी महंगे होने की आशंका बढ़ गई है। HDFC बैंक से पहले SBI और ICICI बैंक पहले ही MCLR दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं। 

Latest Business News