A
Hindi News पैसा बिज़नेस HDFC बैंक का Q3 नेट प्रॉफि‍ट 15 प्रतिशत बढ़ा, HCL को तीसरी तिमाही में हुआ 2,070 करोड़ रुपए का मुनाफा

HDFC बैंक का Q3 नेट प्रॉफि‍ट 15 प्रतिशत बढ़ा, HCL को तीसरी तिमाही में हुआ 2,070 करोड़ रुपए का मुनाफा

HDFC बैंक का चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफज्ञ 15.14 प्रतिशत बढ़कर 3,865.33 करोड़ रुपए रहा है। एचसीएल का शुद्ध लाभ 2,070 करोड़ रुपए रहा।

HDFC बैंक का Q3 नेट प्रॉफि‍ट 15 प्रतिशत बढ़ा, HCL को तीसरी तिमाही में हुआ 2,070 करोड़ रुपए का मुनाफा- India TV Paisa HDFC बैंक का Q3 नेट प्रॉफि‍ट 15 प्रतिशत बढ़ा, HCL को तीसरी तिमाही में हुआ 2,070 करोड़ रुपए का मुनाफा

नई दिल्‍ली। HDFC बैंक का चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफज्ञ 15.14 प्रतिशत बढ़कर 3,865.33 करोड़ रुपए रहा है। देश में सॉफ्टवेयर क्षेत्र की चौथी बड़ी कंपनी एचसीएल टेक्‍नोलॉजी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.8 प्रतिशत बढ़कर 2,070 करोड़ रुपए हो गया।

प्राइवेट सेक्‍टर के इस बैंक को पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 3,356.84 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। दिसंबर 2016 तिमाही में बैंक की कुल आय 13.48 प्रतिशत बढ़कर 20,748.27 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 18,283.31 करोड़ रुपए थी।

  • समीक्षाधीन अवधि में बैंक की शुद्ध ब्‍याज आय 17.6 प्रतिशत वृद्धि के साथ 8,309.1 करोड़ रुपए रही।
  • समीक्षाधीन अवधि के लिए एचडीएफसी बैंक का शुद्ध ब्‍याज मार्जिन 4.1 प्रतिशत रहा।
  • दिसंबर तिमाही में बैड लोन के लिए बैंक का प्रोवीजनिंग 9.46 प्रतिशत बढ़कर 715.78 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 653.88 करोड़ रुपए था।

एचसीएल टेक्‍नोलॉजी का तीसरी तिमाही मुनाफा 7.8 प्रतिशत बढ़कर 2,070 करोड़ रुपए

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,920 करोड़ रुपए रहा था।
चालू वित्त वर्ष की अक्‍टूबर से दिसंबर अवधि में कंपनी का एकीकृत राजस्व 14.2 प्रतिशत बढ़कर 11,814 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

  • पिछले साल इसी अवधि में यह 10,341 करोड़ रुपए रहा था।
  • अलोच्य अवधि में अमेरिकी डॉलर के लिहाज से कंपनी का शुद्ध लाभ 5.2 प्रतिशत बढ़कर 30.60 करोड़ डॉलर रहा, जबकि राजस्व 11.4 प्रतिशत बढ़कर 1.74 अरब डॉलर रहा।
  • कंपनी ने कहा है कि वर्ष 2016-17 के दौरान उसकी कुल राजस्व वृद्धि 12 से 14 प्रतिशत के दायरे में रहेगी।
  • यह आकलन कंपनी ने इस वर्ष के अब तक के मुद्रा विनिमय की औसत दर के आधार पर लगाया है।
  • 31 दिसंबर 2016 की स्थिति के अनुसार डॉलर में यह 10 से 12 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है।
  • कंपनी ने कहा है, हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 का हमारा राजस्व इस दायरे के बीच में होगा।
  • एचसीएल टेक्‍नोलॉजी ने पिछले साल अप्रैल में 20 करोड़ डॉलर की शेयर अदला-बदली सौदे में जियोमेट्रिक के अधिग्रहण की घोषणा की थी।
  • कंपनी ने कहा है कि अधिग्रहण और 30 सितंबर 2016 के बाद घोषित आईपी भागीदारी से कंपनी को 0.6 से लेकर एक प्रतिशत तक की अतिरिक्त राजस्व प्राप्ति होगी।

Latest Business News