नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उसका शुद्ध मुनाफा 18.2 प्रतिशत बढ़कर 4,601.4 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 3,893.84 करोड़ रुपए था। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल- जून तिमाही में उसकी कुल आय 18.8 प्रतिशत बढ़कर 26,367 करोड़ रुपए हो गई, जो 30 जून 2017 में समाप्त तिमाही में 22,185.40 करोड़ रुपए थी।
वहीं, बैंक की शुद्ध आय (ब्याज से शुद्ध आय और अन्य आय) 12,887.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 14,631.60 करोड़ रुपए हो गई। एचडीएफसी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 15.4 प्रतिशत बढ़कर 10,813.60 करोड़ रुपए हो गई, जो 2017-18 की पहली तिमाही में 9,370.70 करोड़ रुपए थी। तिमाही में ऋण वितरण में वृद्धि और ब्याज मार्जिन अच्छा रहने से ब्याज आय में वृद्धि रही। इस दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.2 प्रतिशत रहा।
इस अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) या वसूल नहीं हो रहे ऋणों का अनुपात 1.33 प्रतिशत रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1.24 प्रतिशत था। बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 0.4 प्रतिशत रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 0.44 प्रतिशत से कम है। एनपीए के लिए प्रावधान और आकस्मिक व्यय के मद में खर्च 2017-18 की पहली तिमाही में 1,558.8 करोड़ रुपए से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,629.4 करोड़ रुपए रहा।
Latest Business News