A
Hindi News पैसा बिज़नेस HCL टेक्नोलॉजीस का लाभ चौथी तिमाही में 22.8 प्रतिशत बढ़ा, बोनस शेयर के साथ दो रुपए डिविडेंड देने का ऐलान

HCL टेक्नोलॉजीस का लाभ चौथी तिमाही में 22.8 प्रतिशत बढ़ा, बोनस शेयर के साथ दो रुपए डिविडेंड देने का ऐलान

कंपनी ने बताया कि उसके वैश्विक परिचालन में काम कर रहे 96 प्रतिशत कर्मचारी घर से कार्य कर रहे हैं। मात्र 2.5 प्रतिशत कर्मचारी ही ऑफिस जा रहे हैं।

HCL Tech Q4 results, Profit jumps 23 percent - India TV Paisa HCL Tech Q4 results, Profit jumps 23 percent 

नई दिल्‍ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीस का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 22.8 प्रतिशत बढ़कर 3,154 करोड़ रुपय रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,568 करोड़ रुपए था। कंपनी ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करने के बाद प्रति शेयर दो रुपए अंतिम लाभांश की भी घोषणा की है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि अमेरिकी लेखा मानकों (जीएएपी) के अनुसार समीक्षावधि में उसकी आय 16.3 प्रतिशत बढ़कर 18,590 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 15,990 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 9.3 प्रतिशत बढ़कर 11,062 करोड़ रुपए रहा, जबकि कंपनी की आय 17 प्रतिशत बढ़कर 70,678 करोड़ रुपए रही।

कोरोना वायरस संकट के चलते विप्रो, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीस जैसी अन्य सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपना कोई अनुमान जारी नहीं किया है। एचसीएल टेक्नोलॉजीस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.विजयकुमार ने कहा कि  2019-20 हमारे लिए काफी अच्छा रहा। इस साल हमने हाल के वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है और हम लगातार चौथे साल में उद्योग का नेतृत्व करने की भूमिका में है।

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनी ने 53 बड़े सौदे किए। मार्च 2020 के अंत तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 1,50,423 रही। इसमें चौथी तिमाही में 1,250 नए कर्मचारी जुड़े। कंपनी ने बताया कि उसके वैश्विक परिचालन में काम कर रहे 96 प्रतिशत कर्मचारी घर से कार्य कर रहे हैं। मात्र 2.5 प्रतिशत कर्मचारी ही ऑफिस जा रहे हैं।

Latest Business News