A
Hindi News पैसा बिज़नेस हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को सुनाई खुशखबरी, दो प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्‍ता

हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को सुनाई खुशखबरी, दो प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्‍ता

हरियाणा सरकार ने आज अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्‍ता (डीए) 2 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है। यह वृद्धि एक जनवरी 2018 से प्रभावी होगी। राज्‍य सरकार ने केंद्र सरकार के कदम का अनुसरण करते हुए मौजूदा 5 प्रतिशत महंगाई भत्‍ते को 7 प्रतिशत कर दिया है।

dearness allowance- India TV Paisa Image Source : DEARNESS ALLOWANCE dearness allowance

नई दिल्‍ली। हरियाणा सरकार ने आज अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्‍ता (डीए) 2 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है। यह वृद्धि एक जनवरी 2018 से प्रभावी होगी। राज्‍य सरकार ने केंद्र सरकार के कदम का अनुसरण करते हुए मौजूदा 5 प्रतिशत महंगाई भत्‍ते को 7 प्रतिशत कर दिया है।

हरियाणा के वित्‍त मंत्री अभिमन्‍यु ने महंगाई भत्‍ता बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि वित्‍त वर्ष 2018-19 में महंगाई भत्‍ता बढ़ाने से राज्‍य सरकार के खजाने पर लगभग 309.54 करोड़ रुपए का अतिरिक्‍त बोझ पड़ेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्‍ता जनवरी 2018 से फरवरी 2019 के लिए देय होगा।

उन्‍होंने कहा‍ कि राज्‍य सरकार ने यह भी फैसला किया है कि उन कर्मचारियों के लिए स्‍वीकार्य डीए की दर, जो लगातार 6वें वेतन आयोग के अनुसार पूर्व संशोधित वेतन बैंड या ग्रेड में अपना वेतन ले रहे हैं, को भी 139 प्रतिशत से बढ़ाकर 142 प्रतिशत किया जाए और इसका भुगतान भी 1 जनवरी 2018 से किया जाएगा। इससे सरकार के खजाने पर अतिरिक्‍त 9.71 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।

मंत्री ने कहा कि उन कर्मचारियों के लिए स्‍वीकार्य डीए, जो लगातार 5वें वेतन आयोग के अनुसार पूर्व संशोधित वेतन बैंड या ग्रेड में अपना वेतन ले रहे हैं, उन्‍हें भी मौजूदा 268 प्रतिशत से बढ़ाकर 274 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता देने का फैसला किया गया है। इन्‍हें भी 1 जनवरी 2018 से इसका भुगतान किया जाएगा।  

Latest Business News