A
Hindi News पैसा बिज़नेस Airtel, Vodafone और Idea को मात देने के लिए मुकेश अंबानी ने की ये बड़ी घोषणाएं, वेलकम ऑफर से खास है हैपी न्‍यू ईयर ऑफर

Airtel, Vodafone और Idea को मात देने के लिए मुकेश अंबानी ने की ये बड़ी घोषणाएं, वेलकम ऑफर से खास है हैपी न्‍यू ईयर ऑफर

टॉप तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Vodafone और Idea को मात देने के लिए गुरुवार को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं।

Airtel, Vodafone और Idea को मात देने के लिए मुकेश अंबानी ने की ये बड़ी घोषणाएं, वेलकम से खास है हैपी न्‍यू ईयर ऑफर- India TV Paisa Airtel, Vodafone और Idea को मात देने के लिए मुकेश अंबानी ने की ये बड़ी घोषणाएं, वेलकम से खास है हैपी न्‍यू ईयर ऑफर

नई दिल्‍ली। देश की टॉप तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Vodafone और Idea को मात देने के लिए गुरुवार को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्‍होंने अपने ग्राहकों के लिए नया हैपी न्‍यू ईयर ऑफर भी पेश किया है। वेलकम ऑफर की तुलना में हैपी न्‍यू ईयर ऑफर और भी आकर्षक है। इसमें डाटा, वॉयस और मैसेज के अलावा और भी कई नई चीजें शामिल की गई हैं। आइए नीचे पढ़ते हैं मुकेश अंबानी की बड़ी घोषणाएं:

जियो हैपी न्‍यू ईयर ऑफर के तहत ग्राहकों को अन्‍य नेटवर्क की तुलना में औसत यूसेज का 30 गुना ज्‍यादा समय मिलेगा, वह भी 31 मार्च 2017 तक बिल्‍कुल फ्री।

  • जियो की यह प्रतिबद्धता है कि जियो ग्राहकों द्वारा सभी घरेलू वॉयस कॉल्‍स हमेशा के लिए फ्री रखना सुनिश्चित किया जाए।
  • जियो अब पूरी तरह से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को सपोर्ट कर रहा है। सभी ग्राहक अपने मौजूदा नंबर को जियो में पोर्ट कर सकते हैं।
  • जियो सिम की होम डिलिवरी शुरू की गई है। घर बैठे जियो सिम हासिल करें और ई-केवायसी के जरिये 5 मिनट में इसे एक्‍टीवेट करें।
  • पूरे देश में मायजियो को लॉन्‍च करने की तेजी से कोशिशें चल रही रही हैं और 31 दिसंबर तक यह टॉप 100 शहरों में उपलब्‍ध होगा।
  • जियो अन्‍य सभी भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में 4 गुना ज्‍यादा डाटा दे रहा है।

तस्‍वीरों में देखिए जियो हैपी न्‍यू ईयर ऑफर को

Jio Welcome 2

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • 4 दिसंबर 2016 से प्रत्‍येक नए जियो यूजर्स को जियो डाटा, वॉयस, वीडियो और जियो एप्‍लीकेशंस की सुविधा मिलेगी। वो भी 31 मार्च 2017 तक बिल्‍कुल फ्री।
  • सभी मौजूदा जियो ग्राहकों को उनकी वर्तमान सिम पर ही जियो हैपी न्‍यू ईयर ऑफर के तहत 31 मार्च 2017 तक फ्री सर्विस मिलेंगी।
  • इस दौरान जियो ग्राहकों को जियो मनी के जरिये डिजिटल रिचार्ज, बिलिंग अनुभव का टेस्‍ट ड्राइव करने की भी सुविधा मिलेगी।
  • मर्चेंट्स, विशेषकर छोटे मर्चेंट्स के लिए जियो एक डिजिटल रिटेल ईकोसिस्‍टम बनाने पर काम कर रही है।
  • इसे जियो मनी मर्चेंट सॉल्‍यूशंस का नाम दिया गया है।

वीडियों में देखिए मुकेश अंबानी की नई घोषणाएं

  • इससे सभी प्रकार के डिजिटल ट्रांजैक्‍शन को अंजाम दिया जा सकेगा, जेसे मंडी, छोटी दुकानों, रेस्‍टॉरेंट आदि में।
  • रेलवे टिकट काउंटर, बस और सार्वजनिक परिवहन के अलावा व्‍यक्ति से व्‍यक्ति मनी ट्रांसफर में भी जियोमनी का उपयोग किया जा सकेगा।

Latest Business News