नई दिल्ली। मानसून सीजन 2017 के 4 महीने में से 2 महीने बीत चुके हैं और अबतक बीते मानसून सीजन के दौरान देशभर में औसत से थोड़ा ज्यादा बरसात दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अबतक बीते सीजन यानि जून और जुलाई के दौरान देशभर में औसतन 460.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 452.8 मिलीमीटर बरसात होती है। यानि इस साल अबतक औसतन 102% बरसात हुई है।
अबतक बीते मानसून सीजन के दौरान देशभर में जिन राज्यों में सबसे ज्यादा बरसात हुई है उनमें राजस्थान में औसत के मुकाबले 68 फीसदी ज्यादा, गुजरात में 61 फीसदी ज्यादा, जम्मु-कश्मीर में 31 फीसदी ज्यादा, दादर नगर हवेली में 73 फीसदी अधिक, मीजोरम में 52 फीसदी अधिक और पॉण्डिचेरी में 23 फीसदी अधिक बरसात हुई है। इनके अलावा मध्य प्रदेश महाराष्ट्र जैसे राज्यों में सामान्य बरसात दर्ज की गई है।कई राज्य ऐसे भी हैं जहां पर अब भी औसत के मुकाबले काफी कम बरसात है। मौसम विभाग के मुताबिक केरल, तमिलनाडू, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में औसत के मुकाबले कम बारिश हुई है।
भारतीय मौसम विभाग ने पूरे मानसून सीजन यानि जून से सितंबर तक देशभर में औसतन 98 फीसदी बरसात होने का अनुमान लगाया है। अबतक बीते मानसून सीजन के दौरान देश में 102 फीसदी बरसात हो चुकी है, ऐसे में पूरे सीजन के दौरान औसत अगर 98 फीसदी होगा तो बाकी बचे मानसून सीजन यानि अगस्त और सितंबर के दौरान औसतन 96 फीसदी बरसात रह सकती है। हालांकि इसपर मौसम विभाग अपना अनुमान जल्दी ही जारी करेगा।
Latest Business News