A
Hindi News पैसा बिज़नेस वेतन को लेकर HAL कर्मचारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर, 2017 से नहीं हुआ वेतन का निपटान

वेतन को लेकर HAL कर्मचारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर, 2017 से नहीं हुआ वेतन का निपटान

उन्होंने कहा कि हमारी इस बारे में बातचीत चल रही है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। इसपर गतिरोध बना हुआ है।

HAL workers go on indefinite relay hunger strike - India TV Paisa Image Source : HAL WORKERS HAL workers go on indefinite relay hunger strike

बेंगलुरू। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के करीब 500 कर्मचारी मंगलवार को बारी-बारी से अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर चले गए। कर्मचारी अपने वेतन के निपटान और सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य उपक्रमों के समान वेतन की मांग कर रहे हैं। 

सभी यूनियनों के मुख्य संयोजक सूर्यदेवरा चंद्रशेखर ने कहा कि 2017 से हमारे वेतन का निपटान नहीं हुआ है। हम बारी-बारी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। यह हड़ताल सात राज्यों में सभी यूनिट्स में होगी। यूनियन नेता ने कहा कि प्रबंधन वेतन निपटान के लिए आगे नहीं आ रहा है। 

उन्होंने कहा कि हमारी इस बारे में बातचीत चल रही है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। इसपर गतिरोध बना हुआ है। 

हालांकि, एचएएल ने कहा कि यूनियन की मांगें मानने योग्य नहीं हैं। कंपनी ने कहा कि यूनियन का यह दावा भी सही नहीं है कि प्रबंधन जानबूझकर वेतन निपटान में देरी कर रहा है, लेकिन यह सच नहीं है। उनके साथ नौ दौर की बातचीत पहले ही हो चुकी है।

 

Latest Business News