नई दिल्ली। अगर आप काम चलाऊ पासवर्ड रख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सिक्योर मानते हैं आप आप बड़े धोखे में हैं। क्योंकि हैकर्स ने साबित कर दिया है कि वे किसी का भी अकाउंट हैक कर सकते हैं। हाल ही में हैकर्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग का ट्विटर और पिनट्रस्ट अकाउंट एक हैकर समूह द्वारा हैक कर लिया गया है। इस समूह का दावा है कि उन्होंने उनका पासवर्ड उनके 2012 के लिंक्टइन अकाउंट से निकाला है।
हैकर्स ने ओपन किया जुकरबर्ग का पासवर्ड
न्यूयॉर्क डेली की खबर के मुताबिक हैकर समूह अवर माइन टीम के ट्विटर पर 40,000 से ज्यादा फॉलोअर हैं। समूह ने जुकरबर्ग के खाते से ट्वीट किया है कि जुकरबर्ग का नाम लिंक्डइन के डेटाबेस में था जिसका पासवर्ड भी था। हैकर्स ने यह भी बताया कि फेसबुक के को-फाउंडर ने अपना LinkedIn पासवर्ड dadada रखा था जो बहुत ही मामूली है।
तस्वीरों में देखिए कैसे करें WhatsApp में बैकअप क्रिएट
WHATSAPP DATA BACKUP
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
लिंक्डइन के 100 मिलियन अकाउंट हैक
पिछले हफ्ते लिंक्डइन ने कहा था कि उसके 100 मिलियन अकाउंट हैक हो चुके हैं। हैकर्स ने इसका डेटा चुरा लिया है। इस वजह से वह यूजर अकाउंट का वैरिफिकेशन करवा रहा है। जुकरबर्ग का अकाउंट हैक करने वाले हैकर्स ने यह भी बताया है कि उन्होंने जुकरबर्ग का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिया है। लेकिन फेसबुक ने फिलहाल इस अकाउंट के साथ किसी भी छेड़छाड़ का खुलासा नहीं किया है। हालांकि अब कहा जा रहा है कि अब पासवर्ड और अकाउंट सिक्योर कर लिया गया है।
Google और Facebook को भारत में हुई कमाई पर देना होगा टैक्स
अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे WhatsApp का इस्तेमाल, यह है तरीका
Latest Business News