A
Hindi News पैसा बिज़नेस GVK बेचेगी बेंगलुरु एयरपोर्ट में अपनी 33 फीसदी हिस्‍सेदारी, कनाडा की Fairfax खरीदेगी 2,202 करोड़ रुपए में

GVK बेचेगी बेंगलुरु एयरपोर्ट में अपनी 33 फीसदी हिस्‍सेदारी, कनाडा की Fairfax खरीदेगी 2,202 करोड़ रुपए में

जीवीके (GVK) ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में अपनी 33 प्रतिशत हिस्‍सेदारी कनाडा की इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म फेयरफैक्‍स को बेचने की घोषणा की है।

GVK बेचेगी बेंगलुरु एयरपोर्ट में अपनी 33 फीसदी हिस्‍सेदारी, कनाडा की Fairfax खरीदेगी 2,202 करोड़ रुपए में- India TV Paisa GVK बेचेगी बेंगलुरु एयरपोर्ट में अपनी 33 फीसदी हिस्‍सेदारी, कनाडा की Fairfax खरीदेगी 2,202 करोड़ रुपए में

बेंगलुरु। इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी जीवीके (GVK) लिमिटेड ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) में अपनी 33 प्रतिशत हिस्‍सेदारी कनाडा की इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म फेयरफैक्‍स (Fairfax) को 2,202 करोड़ रुपए में बेचने की घोषणा की है। बीआईएएल में जीवीके की कुल 43 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है।

जीवीके पावर एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍यर लिमिटेड ने एक बयान में कहा है कि इस बिक्री से मिलने वाली राशि का उपयोग कर्ज को कम करने में किया जाएगा। बीआईएएल, जो कि बेंगलुरु से 40 किलोमीटर दूर देवनहल्‍ली में केम्‍पे गोवडा अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करती है, एक सार्वजनिक-निजी उद्यम है, जिसमें केंद्र और कर्नाटक सरकार की 13-13 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है।

इस बिक्री के बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवेलपर्स लिमिटेड में जीवीके की 10 प्रतिशत, जर्मनी की सीमेंस प्रोजेक्‍ट वेंचर्स की 26 प्रतिशत और फेयरफैक्‍स की 38 प्रतिशत हिस्‍सेदारी होगी। इससे पहले फेयरफैक्‍स ने पांच प्रतिशत हिस्‍सेदारी का अधिग्रहण स्विट्जरलैंड की फ्लूगाफेन ज्‍यूरिख एजी से 320 करोड़ रुपए में किया था।

इस कंसोर्टियम के को-चेयरमैन जीवीके रेड्डी ही बने रहेंगे और उनके बेटे जीवी संजय रेड्डी मैनेजिंग डायरेक्‍टर के तौर पर मैनेजमेंट टीम का नेतृत्‍व करेंगे। एक प्रमुख कमर्शियल एविएशन ऑपरेटर जीवीके ग्रुप मुंबई में छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी संचालन करती है।

Latest Business News