A
Hindi News पैसा बिज़नेस अपने इलाके में भारतीय रुपया नहीं अपने ही सिक्‍के चलाता था गुरमीत राम रहीम, प्‍लास्टिक के होते थे ये टोकन

अपने इलाके में भारतीय रुपया नहीं अपने ही सिक्‍के चलाता था गुरमीत राम रहीम, प्‍लास्टिक के होते थे ये टोकन

सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में वहां दुकान चलाने वाले गुरमीत राम रहीम सिंह के अनुयायी ग्राहकों को छुट्टे देने के लिए अलग मुद्रा प्रणाली चलाते थे।

अपने इलाके में भारतीय रुपया नहीं अपने ही सिक्‍के चलाता था गुरमीत राम रहीम, प्‍लास्टिक के होते थे ये टोकन- India TV Paisa अपने इलाके में भारतीय रुपया नहीं अपने ही सिक्‍के चलाता था गुरमीत राम रहीम, प्‍लास्टिक के होते थे ये टोकन

सिरसा सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में पंथ प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के अनुयायी, जो वहां दुकानों का संचालन करते थे वे ग्राहकों को छुट्टे देने के लिए अलग मुद्रा प्रणाली चलाते थे। डेरा परिसर के भीतर और उसके आसपास स्थित इन दुकानों पर नाम के प्रारंभ में ‘सच’ लिखा होता था। ग्राहक यदि भारतीय करेंसी में खुल्ले नहीं दे पाते थे तो दुकानदार इनके बदले पांच और दस रुपए के प्लास्टिक के सिक्के या टोकन उन्हें दिया करते थे।

यह भी पढ़ें : मन की बात में PM मोदी ने कहा : अब गरीब भी कर रहे हैं बचत, 30 करोड़ जन धन खातों में जमा हुए 65,000 करोड़ रुपए

इन सिक्कों पर लिखा होता था धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा, डेरा सच्चा सौदा सिरसा , इनका इस्तेमाल ग्राहक बाद में सच दुकानों से सामान खरीदने में कर सकते थे। गुरमीत राम रहीम का डेरा परिसर करीब एक हजार एकड़ इलाके में फैला है, इसकी अपनी टाउनशिप है, अपने स्कूल हैं, खेल गांव, अस्पताल और सिनेमा हॉल भी है।

यह भी पढ़ें : अगले महीने लॉन्‍च होगी टाटा की कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी नेक्‍सन, ये फीचर्स सुनकर उड़ा देंगे आपके होश

डेरा मुख्यालय के ईदगिर्द के दुकानदार सच दुकानें चलाते थे उनके पास अलग-अलग कलर कोड के प्लास्टिक के सिक्के होते थे। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई अदालत द्वारा बलात्कार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा मुख्यालय के ईदगिर्द हालात का जायजा लेने सिरसा पहुंचे कुछ संवाददाताओं को भी भारतीय करेंसी के स्थान पर ऐसे प्लास्टिक के सिक्के दिए गए।

Latest Business News