अहमदाबाद। देश का एकमात्र वित्तीय एवं आईटी हब गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में वैश्विक एवं घरेलू सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियां अपना परिचालन स्थापित करने को इच्छुक हैं। गिफ्ट सिटी ने बयान में कहा, गिफ्ट सिटी में स्थापित विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और गुजरात सरकार की अनुकूल आईटी-आईटीईएस नीति के चलते कंपनियां यहां परिचालन स्थापित करने में रुचि दिखा रही हैं।
गिफ्ट सिटी में परिचालन कर रही कंपनियों में ऑरेकल, अमेरिकी की एकीकृत समाधान कंपनी मैक्सिम इंटिग्रेटेड और आस्ट्रेलिया की प्रमुख बुक कीपिंग कंपनी बीफ्री शामिल हैं। इन तीनों कंपनियों ने अपना परिचालन पहले ही शुरू कर दिया है। इसके अलावा ई-कामर्स क्षेत्र की कंपनी इन्फीबीम ने यहां जगह ली है और वह अपना कारपोरेट कार्यालय तथा बैक आफिस परिचालन शुरू करने की प्रक्रिया में है।
क्यूएक्स कॉरपोरेट, आईशिप डिजाइन और एसवेल टेक्नोलाजीज जैसी कंपनियों ने गिफ्ट सिटी के सेज क्षेत्र में निर्यात के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। गिफ्ट सिटी के प्रबंध निदेशक व समूह मुख्य कार्यकारी अजय पांडे ने कहा कि कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने गिफ्ट सिटी में परिचालन स्थापित करने में रुचि दिखाई है। इनमें से कई अपना परिचालन जल्द शुरू कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- कम बारिश और सूखे से जंग जीता गुजरात, राज्य में रहा रिकॉर्ड 95 फीसदी फसल उत्पादन
यह भी पढ़ें- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस साल जोड़े 27 लाख नए टैक्सपेयर, महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा बढ़े करदाता
Latest Business News