नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि अगस्त के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह 25 सितंबर तक की गणना के मुताबिक 90,670 करोड़ रुपए रहा है। जुलाई में सरकार को 95,000 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया था। इस लिहाज से दूसरे महीने में ही राजस्व संग्रह में गिरावट देखने को मिली है। उल्लेखनीय है कि देश में एक जुलाई से जीएसटी लागू हुआ है।
इतना ही नहीं अगस्त महीने में रिटर्न भरने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है। अगस्त महीने में कुल 68.20 लाख रजिस्टर्ड करदाताओं में से केवल 37.63 लाख करदाताओं ने ही अपना जीएसटीआर 3बी फॉर्म भरा है। अगस्त 2017 के लिए जीएसटी के भुगतान और जीएसटीआर 3बी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर थी।
सरकार ने कहा है कि अगस्त के लिए उसे केंद्रीय जीएसटी के तहत 14,402 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। इसी प्रकार राज्य जीएसटी के तहत उसे 21,067 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। एकीकृत जीएसटी संग्रह 47,377 करोड़ रुपए का रहा। सरकार ने यह भी बताया कि उसने जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर के रूप में 7,823 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया है।
Latest Business News